- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
हिन्दू पंचाँग के अनुसार रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, परन्तु इस बार रक्षाबंधन के इस त्यौहार में दुविधा है क्यों कि किसी को मालूम नहीं है कि राखी का शुभ मुहूर्त कब है, कुछ इसे ११ अगस्त को तो कुछ इसे १२ अगस्त को मना रहे है, आईये जानते है कि हमें किस दिन और किस समय पर और किस विधि से रक्षाबंधन के पर्व को मनाना है।
जो भी गणमान्य ११ अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे है वो इस बात का ध्यान रखे कि इस बार सावन मास कि पूर्णिमा तिथि के साथ इस बार भद्रा काल भी लग रहा है जिसमे राखी बांधना शुभ नहीं है, यह भद्राकाल ११ अगस्त को प्रातः काल ९:३४ से प्रारंभ होकर सायंकाल ८:३० पर समाप्त होगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ८:५१ से लेकर ९:१२ तक ही होगा, ध्यान दे कि ११ अगस्त के शुभ मुहूर्त का यह समय अंतराल काफी काम है पर आप इसमें राखी बांध सकते है। अन्यथा आपको फिर अगले दिन १२ अगस्त को प्रातः काल ५ बजे से लेकर ७ बजे तक का शुभ मुहूर्त है इस समय पर राखी बांधना बहुत ही शुभ होगा।
global trends
global trends news blog
happy raksha bandhan
rakhi 2022
rakhi bandhne ka shubh muhurt
rakhi festival
raksha bandhan
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment