- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
Credit: Screenshot Taken From Ministry of Culture Government of India |
भारत की आजादी का अमृत महोत्सव
"हर घर तिरंगा"
भारत देश आजदी की 75th वर्ष गांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, जिसके अंतर्गत बहुत सारे इवेंट्स आयोजित किये गए है पर उनमे से एक सबसे खास है "हर घर तिरंगा" , इसमें बस आपको अपने घर पर भारत देश का झंडा लगाना होगा। इस बार का यह सबसे खास इवेंट है जिसमे की सभी काफी ज्यादा हरसोलासित हो रहे है अपने घर में तिरंगा झंडा को फहराने के लिए, इसमें बच्चो से लेकर बड़ो तक सम्मिलित हो रहे है। पर अगर आप अपने घर पर तिरंगा नहीं लगा सकते तो आप वर्चुअल फ्लैग लगा सकते है या तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे अपलोड कर सकते है। जानिए किस तरह से आप Virtual Flag और Selfie with Tiranga लगा सकते है।
आपके स्थान पर आभासीय ध्वज (Virtual Flag )
यह इवेंट है जो की भारत सरकार के द्वारा चलाया गया है जिसमे की आप अपने स्थान प्लेस को जहाँ आप रहते है उसे चिन्हित करने के लिए आप वर्चुअल फ्लैग यानि आभासी ध्वज को लगा सकते है। इसके लिए कुछ स्टेप्स है जो की निम्न प्रकार से है।
1 - अपने मोबाइल के ब्राउज़र में https://harghartiranga.com/ वेबसाइट को खोलिये
2 - Pin a Flag जो की नारंगी रंग का एक बटन है उसपर क्लिक करे
3 - यह सीधे आपको उपयोग कर्ता की डिटेल पेज पर ले जायेगा
4 - अब आपको यहाँ पर प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा झंडा लगाना हैं और अपना नाम और मोबाइल नंबर क्रमसः लिखना है इसके बाद आपको निचे बटन को दबा देना है , पर इस बात का ध्यान दे की आपकी मोबाइल लोकेशन खुली हुयी हो क्यों की जब तक आप इस ऑप्शन को खोलेंगे नहीं आपकी सहभागिता दिखेगी नहीं।
अपलोड सेल्फी विथ फ्लैग
आप अपनी पिक्चर को तिरंगे झंडे के साथ खींच कर अपलोड कर सकते है, यह करना काफी रोमांचक है। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने है।
1 - अपने मोबाइल के ब्राउज़र में https://harghartiranga.com वेबसाइट को खोलिये।
Click here for website Har Ghar Tiranga
2 - "Upload Selfie with Flag" नामका ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
3 - तिरंगे के साथ खींची गयी सेल्फी को ब्राउज करके उपलोड कर दे अपना नाम लिख दे।
4 - नीचे छोटे से बॉक्स में क्लिक कर दे फिर अपनी पिक्चर को अपलोड कर दे।
15th August
Azadi ka Amrit Mahotsav
global trends
global trends news blog
Har Ghar Tiranga
independence day
Indian independence day
Selfie with Flag
Selfie with Tiranga
Location:
India
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment